Internet Trick

Youtube Premium क्या है ? इसके क्या फायदे हैं

यूट्यूब का नाम तो आप सबने सुना होगा लेकिन Youtube Premium के बारे में कम ही लोग जानते होंगे ।

जब आप यूट्यूब खोलते है या Explore कर रहे होते है तो वहां आपको अचानक से 1 Month Free Trial का मैसेज दिखता हैं ।

जब आपने पहली बार यूट्यूब चलाना चालू किया तो आपको ऐसा नही दिखाई देता हैं । लेकिन अब कुछ update आ चुके है जिसमे ये service भी जोड़ी गईं हैं ।

Basically आप सभी लोग Utube Advertisement को तो जानते ही होंगे । जब हम कोई Video देखना चालू ही करते है कि सबसे पहले हमारे सामने ad आ जाते है ।

इससे हमें समस्या होती है लेकिन चाहकर भी हम इन्हें रोक नही सकते ।

क्यों कि Advertising पर हमारा कंट्रोल नही होता ।

इसकी वजह से यूट्यूब ने ये तरीका निकाला है जिसकी वजह से Without Ads के साथ साथ बहुत कुछ सुविधा आप इसकी मदद से ले सकते हैं ।

आपको इससे क्या फायदे और नुकसान है उसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं ।

Youtube Premium kya hai ?

इसे समझने के लिए इतना ही काफी है कि इसकी मदद से आपको बहुत ज्यादा control मिल जाता है ।

इससे आप अनचाहे ऐड के साथ – साथ बहुत से features manage कर पाएंगे ।

इसमे background play , Premium videos आदि भी शामिल हैं ।

इसे अगर हम buy करते है तो उसमें कितना पैसा लगेगा और इसके क्या benefits और नुकसान है वो आगे जानिए ।

Youtube Premium Benefits in Hindi

अगर आप यूट्यूब प्रीमियम का उपयोग करते है तब आपको होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं ।।

Youtube Premium क्या है ? इसके क्या फायदे हैं

1. No Advertisement

इसका सबसे खास और बढ़िया फायदा ये है कि इससे वीडियो के starting से लेकर Last तक आने वाले अनचाहे ad आना बिल्कुल ही बंद हो जायँगे ।

आजकल आप कोई भी वीडियो चलाए चाहे वो छोटी हो या बड़ी , अच्छी हो या बुरी , इन सब मे सबसे पहले आपको ऐड के दर्शन होंगे ।

अब तो यूट्यूब ने धीरे – धीरे Skip का भी ऑप्शन हटाना सुरु कर दिया हैं ।

अधिकांश वीडियो में आपने देखा होगा कि ads को स्किप करने का कोई option ही नही आता हैं ।

इससे आपको वो advertising पूरा देखना पढ़ता हैं ।

अब ये समस्या भला कौन चाहता है । अगर नही चाहते तो paid service का उपयोग करना चालू कर देना चाहिये ।

2. Play in Background

दूसरी खराब बात यूट्यूब में ये है कि जब भी कोई मनपसंद गाना या वीडियो हम सुनते देखते है ।

और उसको जैसे ही बैकग्राउंड में चलाने की कोशिश करते है तो UTube चलना बंद हो जाता हैं ।

ये सब इसलिए कि ऐसी कोई सुविधा नही है कि आप उसको background में सुन पाएं ।

हालांकि की desktop में ये समस्या नही है लेकिन आज के समय मे हर कोई smartphone का उपयोग करता हैं । अगर आप भी ये चाहते है कि मैं यूट्यूब को Background में चला सकूँ तो Youtube Premium जल्दी ही खरीद लें ।

Youtube Premium क्या है ? इसके क्या फायदे हैं

3. Premium Content

क्या आपने प्रीमियम कंटेंट का नाम सुना है अगर नही तो उसके बारे में भी जानना जरूरी हैं ।

जैसे कि Netflix , Amazon prime , altbalaji वो जगह है जहां आपको ऐसे content मिल जाएंगे जो सिर्फ पैसे खर्च करने पर ही देख सकते हैं ।

और इन जगहों पर आपको subscribe लेने की लिए monthly pay करना पड़ता हैं ।

अब आप ये सोच रहे है की Utube पर तो Premium content नही होता तो आप गलत हैं ।

जब आप यूट्यूब में वीडियो को scroll कर रहे होते है तब कभी – कभी प्रीमियम कंटेंट आपको आसानी से दिख जायेगा । हालांकि ये सबके साथ नही होता हैं ।

4. Download Any Videos

यूट्यूब की वीडियो को download आसानी से नही किया जा सकता । कहने का मतलब है हर वीडियो को आप डाउनलोड नही कर सकते ।

आप कुछ गाने और दूसरी videos को आसानी से डाउनलोड करके बाद में offline देख सकते हैं ।

लेकिन कुछ videos ऐसी भी होती है जिन्हें download नही किया जा सकता ।

जो downloading का buttion होता है उसपे cross का निशान लगा हुआ होता हैं ।

ऐसे में अगर हर वीडियो को डाउनलोड करना है तो YouTube premium की तरफ जाना होगा ।

5. Ad Free Music Experience

आजकल गाने कौन नही सुनता । सब सुनते है और गाने सुनने की सबसे बेहतरीन जगह यूटयूब के अलावा और कोई दूसरी नही हो सकती ।

लेकिन अफसोस यहां भी ऐड आपका पीछा नही छोड़ने वाले ।।

इस paid service का नुकसान सिर्फ एक ही है कि इसमे पैसा खर्च करना होता है जो कि india में महीने का 129 रुपये से लेकर 139/Month तक होता हैं । अगर आप भी ऊपर बताये गए फायदे यूट्यूब पर लेना चाहते है तो इसका प्रीमियम लेना होगा होगा ।

इसमे पहले महीने के लिए Free में मिल जायेगा ।

आईये जानते है कि इसकी paid services कैसे ले सकते हैं ।

Youtube Premium क्या है ? इसके क्या फायदे हैं

Youtube Premium कैसे buy करें ।

इसके लिए सबसे पहले अपने यूटयूब account में जाना होगा वहां बिल्कुल ऊपर right site में profile का icon है उसको खोले ।

  1. यहां आप account setting में आ जायँगे जिससे आप login हैं ।
  2. इसमे Get Youtube Premium वाले ऑप्शन को खोलें ।
  3. अगले स्टेप में कुछ एक दो ऐसे ही पेज आएंगे उनको फॉलो करते हुए आगे बढ़े ।
  4. यहां एक महीने के साथ मे free trial मिल रहा है वहां क्लिक करें ।
  5. इसके बाद आप सीधे play store में redirect हो जायँगे । यहां आपको सिर्फ अपना debit card एड करना होगा ।

नोट – ध्यान रहे यहां पर सिर्फ आपको वोही कार्ड लगाना है जिसपे international payment लिखा होता हैं । मतलब Rupay card यहां नही चलेगा ।

इसके लिए आपके पास visa , Master , Discover , American express card में से कोई एक होना जरूरी है जो international payment accept करते हैं ।

इसके अलावा कोई दूसरा payment तरीका यहां work नही करेगा ।

Finally , पेमेंट कर दीजिए । इसमे सिर्फ आपके 2 रुपये का चार्ज लग सकता है जो कि कार्ड को वेरीफाई करने के लिए होता हैं ।

Important :- अगर आपको youtube premium अच्छा नही लगे तो आपको इसको एक महीने के भीतर कभी भी disable कर सकते हैं ।

अगर आपको पसंद आये तो continue रखे इसमे आपको monthly सिर्फ 129-139 का चार्ज लगेगा ।

ये पेमेंट आपको करने की जरूरत नही होगी । प्ले स्टोर automatically आपका payment कर लेगा ।

Friends , आपने यहां youtube premium क्या है इसके बारे में आसनी से जाना । इसके बारे में आप क्या सोचते है वो हमें कमेंट में बता सकते हैं । HomePage

Admin

नमस्कार , मैं hindi netbook.com का एडमिन हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको टेक्नोलाजी , सामान्य ज्ञान , टिप्स-ट्रिक्स आदि की जानकारी देता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप examplewook@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button